PTET Syllabus 2024 PDF Download in Hindi : राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का नवीनतम सिलेबस एवं परीक्षा पैटर्न जारी

PTET Syllabus Pdf 2024 download in Hindi @ptetvmou2024 :- जो भी छात्र एवं छात्राये राजस्थान के बी.एड महाविद्यालयों में 2 वर्षीय बी.एड एवं 4 वर्षीय बी.ए / बी.एस.सी बी.एड पाठ्यकर्म में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक है उन्हें PTET-2024 की परीक्षा देनी होगी। जो भी विद्यार्थी राजस्थान के B.Ed. College में Admission लेने हेतु राजस्थान PTET-2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी के लिए आज के इस लेख में हम Rajasthan PTET Exam Syllabus 2024 in Hindi एवं Rajasthan PTET Exam Pattern के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है।

Rajasthan PTET Exam Syllabus एवं Rajasthan PTET Exam Pattern के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए एक स्पष्ट रुपरेखा तैयार कर सकते है। अभ्यर्थी एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस के माध्यम से परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त कर अपने पसंद के कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते है। इस पोस्ट के अंत में आप B.Ed 2 Year Course या B.A. B.Ed. / B.Sc B.Ed 4 Year Course में प्रवेश पाने के लिए Pre Teacher Entrance Test (ptetvmou) का Exam Syllabus एवं Pattern की Pdf डाउनलोड कर सकते है।

Rajasthan PTET-2024 Exam Syllabus 2024 :-

जैसा की आप सभी को पता होगा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्री टीचर एंट्रेंस टेस्ट 2024 परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (Vmou) कोटा द्वारा किया जा रहा है। जो भी प्रतियोगी विद्यार्थी Rajasthan PTET-2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको Rajasthan PTET Exam Syllabus 2024 का अच्छे से ज्ञान होना चाहिए। हमने विषयवार राजस्थान पीटीईटी-2024 परीक्षा सिलेबस का विवरण दिया है तथा लेख के अंत में Rajasthan PTET Syllabus 2024 PDF Download Link भी प्रदान किया गया है जहाँ से आप PTET Exam Syllabus 2024 का पीडीफ डाउनलोड कर सकते हो।

Rajasthan PTET-2024 Exam Overview :-

Event PTET Exam Overview
Name of Exam Pre Teacher Entrance Test (PTET)
Organised By Vardhman Mahaveer Open University, Kota (VMOU Kota)
Courses Type B.Ed 2 Year Course या B.A. B.Ed. / B.Sc B.Ed 4 Year Course
Exam Type Entrance Exam
PTET Exam Date 09-06-2024
PTET Exam Total Questions 200
PTET Exam Total Marks 600
Official Website https://www.vmou.ac.in
Govt. Jobs www.insarkariresult.com

Rajasthan PTET Exam Pattern 2024 :-

PTET Exam Pattern 2024: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के प्रश्न पत्र के 4 भाग होंगे। जिसमे I. मेन्टल एबिलिटी, II. टीचिंग एटीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट, III. जनरल अवेयरनेस, IV. लेंग्वेज प्रोफिशियेन्सी (हिंदी या अंग्रेजी) आदि विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। पीटीईटी परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी तथा परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में लेंग्वेज प्रोफिशियेन्सी भाग को छोड़कर सम्पूर्ण प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।

PTET Exam Subject No. of Questions No. of Marks
मेन्टल एबिलिटी 50 150
टीचिंग एटीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट 50 150
जनरल अवेयरनेस 50 150
लेंग्वेज प्रोफिशियेन्सी (हिंदी या अंग्रेजी) 50 150
Total No. of Qus. & Marks 200 (3h) 600

Rajasthan PTET Exam Pattern 2024 Key Points :-

जो भी अभ्यर्थी राजस्थान पीटीईटी परीक्षा-2024 की तैयारी कर रहे है उन्हें Exam से सम्बंधित निम्न बातों की जानकारी होना आवश्यक है :-

  • राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में एक पेपर होगा जिसके चार भाग होंगे। प्रत्येक भाग में 50 क्वेश्चन तथा इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा का प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घण्टे का समय दिया जायेगा।
  • लैंग्वेज प्रोफिशियेन्सी भाग को छोड़कर सम्पूर्ण क्वेश्चन पेपर अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।
  • प्रत्येक क्वेश्चन 3 अंको का होगा, सम्पूर्ण परीक्षा प्रश्न पत्र 600 अंकों का होगा।
  • इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जायेगा।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिये जायेंगे। टीचिंग एटीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट से सम्बंधित प्रश्नो के उत्तर का मूल्यांकन 3 से 0 अंक की स्केल पर किया जायेगा अर्थात प्रत्येक उत्तर के लिए 3, 2, 1 अथवा 0 अंक होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए न्यूनतम चार विकल्पी उत्तर (A) (B) (C) (D) आदि रूप में होंगे।
  • संस्थान के द्वारा PTET-2024 Entrance Exam दिनांक 09-06-2024 को करवाया जायेगा।

PTET Exam Topic Wise Syllabus :-

PTET Syllabus Topic Wise :- राजस्थान पीटीईटी परीक्षा-2024 के पाठ्यक्रम को चार खंडों में विभाजित किया गया है। इस परीक्षा में मुख्ये रूप से I. मेन्टल एबिलिटी, II. टीचिंग एटीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट, III. जनरल अवेयरनेस, IV. लेंग्वेज प्रोफिशियेन्सी (हिंदी या अंग्रेजी) आदि विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। आप यहां दिए गये Rajasthan PTET Topic Wise Syllabus के आधार पर आने वाली आगामी परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे से कर सकते है। Rajasthan PTET Topic Wise Syllabus की जानकारी निम्मन प्रकार से है :-

  • मेन्टल एबिलिटी।
  • टीचिंग एटीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट।
  • जनरल अवेयरनेस।
  • लेंग्वेज प्रोफिशियेन्सी (हिंदी या अंग्रेजी)।

Rajasthan PTET Syllabus in Hindi 2024 :-

Rajasthan PTET Syllabus in Hindi 2024: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा, राजस्थान के द्वारा पीटीईटी परीक्षा के लिए नया पाट्यक्रम आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के हिसाब से परीक्षा में निम्न विषयो में से प्रश्न पूछे जायेंगे :-

I. मेन्टल एबिलिटी :- मानसिक योग्यता अनुभाग में अभ्यर्थियों का निम्नलिखित क्षमताओं का परिक्षण करने के लिए परीक्षा प्रश्न पत्र में 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल किये जायेंगे :-

  • तर्क (logic)
  • कल्पना (Imagination)
  • निर्णय और निर्णय लेना (Judgment and Decision Making)
  • रचनात्मक सोच (creative thinking)
  • सामान्यीकरण (normalize)
  • निष्कर्ष निकालना आदि (draw conclusions)

II. टीचिंग एटीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट :- शिक्षण मनोवृत्ति और योग्यता परीक्षण अनुभाग में मुख्य रूप से निम्नलिखित विषयो से 50 प्रश्न शामिल किये जायेंगे :-

  • सामाजिक परिपक्वता (social maturity)
  • नेतृत्व (Leadership)
  • व्यावसायिक प्रतिबद्धता (professional commitment)
  • पारस्परिक सम्बन्ध (mutual relations)
  • संचार (Communications)
  • जागरूकता आदि (awareness etc)

Note :- यह विद्यार्थियों की दृष्टिकोण और जागरूकता की परीक्षा होगी जिसमें प्रश्नों के प्रत्येक उत्तर के लिए 3, 2, 1 एवं 0 पैमाने के आधार पर अंक दिये जायेंगे।

III. जनरल अवेयरनेस :- सामान्य जागरूकता अनुभाग में मुख्य रूप से निम्नलिखित विषयो से 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल किये जायेंगे :-

  • राष्ट्रिय एवं अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स (National and International Current Affairs)
  • भारतीय इतिहास और संस्कृति (Indian History and Culture)
  • भारत और इसके प्राकृतिक संसाधन (India and its natural resources)
  • महान भारतीय व्यक्तित्व (Great Indian Personality)
  • पर्यावरण जागरूकता (environmental awareness)
  • राजस्थान का सामान्य ज्ञान आदि (General knowledge of Rajasthan etc)

IV. लेंग्वेज प्रोफिशियेन्सी (हिंदी या अंग्रेजी) :- भाषा प्रवीणता (अंग्रेजी या हिंदी) अनुभाग में हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दक्षता के सम्बन्ध में मुख्य रूप से निम्नलिखित विषयो से 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल किये जायेंगे :-

  • शब्दावली (vocabulary)
  • कार्यात्मक व्याकरण (functional grammar)
  • वाक्य संरचनाएं (sentence structures)
  • विषय की समझ आदि (Understanding of the subject)

PTET Exam Syllabus 2024 PDF Download Link :-

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई एग्जाम सिलेबस की जानकारी के द्वारा आपकी परीक्षा की तैयारी में सहायता प्रदान करेगी।आप निचे दिए गये लिंक के जरिये राजस्थान PTET Exam के सिलेबस की PDF को डाउनलोड कर सकते है।

www.syllabusdownload.in
PTET Syllabus Pdf Download Link Click Here
PTET Official Notification Download Click Here
Official Website Click Here

PTET-2024 Exam FAQs :-

Q.1 क्या पीटीईटी में कोई नकारात्मक अंकन (negative marking) है ?

Ans. नहीं, पीटीईटी एग्जाम में किसी भी प्रकार की कोई नकारात्मक अंकन (negative marking) नहीं है।

Q.2 राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2024 का सिलेबस पीडीफ डाउनलोड कैसे करे ?

Ans. आप उप्पर दिए गये डारेक्ट लिंक से राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2024 का सिलेबस पीडीफ डाउनलोड कर सकते है।

Q.3 राजस्थान पीटीईटी-2024 का एग्जाम कब होगा ?

Ans. राजस्थान पीटीईटी-2024 का एग्जाम दिनांक (Exam Date) 09-06-2024 को होगा। 


Comments

One response to “PTET Syllabus 2024 PDF Download in Hindi : राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का नवीनतम सिलेबस एवं परीक्षा पैटर्न जारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *